ट्रेन से कम सफर कर रहे यात्री, 400 करोड़ घटी कमाई

January 28, 2020, 12:39 PM
Share

देश के लोग शायद रेल से यात्रा करना कम पसंद कर रहे हैं। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रेलवे की यात्री किराए से कमाई 400 करोड़ रुपये घट गई है। हालांकि माल भाड़े से रेलवे की कमाई 2800 करोड़ रुपये बढ़ी है

दूसरी तिमाही में भी भारतीय रेल को घाटा हुआ था और पहली तिमाही की तुलना में उसकी आय 155 करोड़ रुपये घट गई थी। मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ ने आरटीआई के तहत यह जानकारी हासिल की है।

वित्त वर्ष 2019-20 में भारतीय रेल को पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यात्री किराए से 13,398.92 करोड़ रुपये की आय हुई थी। मगर दूसरी तिमाही (जुलाई -सितंबर) में यह कमाई घटकर 13,243.81 करोड़ रुपये रह गई। तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में यात्री किराये से कमाई और गिरकर 12,844.37 करोड़ रुपये रह गई।

Sourse – Amarujala

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General