दो रेल कर्मी हुए इंप्लॉई ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित

February 6, 2020, 8:27 AM
Share

रेलवे के परिचालन विभाग में रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार झा और हटिया के प्वॉइंटस मैन महादेव कच्छप को उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने इंप्लॉई ऑफ द मंथ से सम्मानित किया। एक नवंबर को एक मालगाड़ी रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन से पास कर रही थी, इस दौरान आशीष झा को मालगाड़ी के एक डब्बे से असामान्य आवाज सुनाई दी और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सेक्शन कंट्रोलर एवं माईल स्टेशन को दी। माईल स्टेशन पर गाड़ी रोक कर इसकी जाच की गई और उस डब्बे के पहिये में मेटल जमाव पाया गया, जो गाड़ी के लिए असुरक्षित था। आशीष झा की इस सतर्कता एवं सूझबूझ ने एक दुर्घटना को टाल दिया।

29 नवंबर को शटिंग के दौरान महादेव कच्छप ने गुड्स शटिंग नेक के पास देखा की रेल पटरी में दरार है, जिससे गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका थी। कच्छप ने तुरंत शटिंग रोक दी एवं इसकी सूचना यार्ड मास्टर को दी। पथ निरीक्षक द्वारा पटरी को ठीक करने के बाद गाड़ियों का परिचालन संभव हो पाया। कच्छप की सतर्कता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शकर उपस्थित थे। बोगी डिरेल होने के मामले में गार्ड निलंबित गोविंदपुर में सोमवार को बोगी डिरेल होने के कारण रेलवे ने गार्ड एमए अंसारी को तत्काल निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बोगी से गुटका हटाने के कारण बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई। शुक्र था कि ट्रेन में बैठे रेल कर्मी दुर्घटना का शिकार नहीं हुए। दो ट्रेनें आधा घंटा विलंब से पहुंची

वहीं एक बार फिर से किता और गौतमधारा की चढ़ाई चढ़ने में सुबह 4.30 बजे मालगाड़ी हांफने लगी और बीच सेक्शन में ही ट्रेन खड़ी हो गई। इस दौरान रांची आने वाली दो ट्रेनें आधा घंटा और विलंब से रांची पहुंची। बाद मालगाड़ी को बैंकिंग की सुविधा दी गई। इसके बाद ही ट्रेन सेक्शन को पार कराया गया।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Award, Railway Employee