Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व को हराया

October 29, 2023, 9:25 AM
Share

पूर्वोत्तर रेलवे के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 27 से 31 अक्टूबर, 2023 तक खेले जा रहे 32वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वालीबाल प्रतियोगिता-2023 के दूसरे दिन 28 अक्टूबर, 2023 को प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे को 17-25, 27-25, 25-16, 25-19, 09-15 अंको से, पूर्व रेलवे ने मध्य रेलवे को 25-15, 25-20, 25-14 अंको से, दक्षिण रेलवे ने पूर्व तटीय रेलवे को 25-23, 25-16, 25-12 अंको से, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे को 25-19, 25-12, 23-25, 26-24 अंको से, रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने दक्षिण मध्य रेलवे को 25-08, 25-17, 25-13 अंको हराया।

महिला वर्ग में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को 25-23, 25-18, 25-15 अंको से, पूर्व रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 25-22, 25-16, 25-18 अंको से, रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मध्य रेलवे को 25-11, 25-07, 25-12 अंको से शिकस्त देकर मैच जीत लिया। देर सायं तक अन्य मैच खेले जा रहे थे।

ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में अतिरिक्त कोच निम्नवत लगाये जायेंगे।
– 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 29 अक्टूबर, 2023 को संशोधित रेक संरचना के अनुसार द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान श्रेणी के 01 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच लगाया जायेगा।
– 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में लखनऊ जं. से 29 अक्टूबर, 2023 को एवं छपरा से 31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2023 को शयनयान श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
– 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में छपरा से 29 एवं 30 अक्टूबर, 2023 को एवं फर्रूखाबाद से 30 एवं 31 अक्टूबर, 2023 को शयनयान श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General