Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर का परिचालन शुरू

January 28, 2020, 9:28 AM
Share

राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर-राउरकेला सेक्शनों में 31 मार्च तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य के फलस्वरूप 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को ट्रेन नंबर 58111व 58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को झारसुगडा-इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद की गई थी। जिसका परिचालन तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णण लिया गया है। अब यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को भी टाटानगर-ईतवारी-टाटा नगर के मध्य चलेगी।

Source – Naidunia

Share

This entry was posted in Rail Development, General