ट्रेन टिकट में 100% तक की छूट

August 23, 2023, 9:41 AM
Share

किन लोगों के लिए है यह नियम; इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। मरीज इलाज के लिए ट्रेन में सफर कर सके, दिव्यांग व्यक्ति के लिए सफर आसान हो इसके लिए भारतीय रेलवे कुछ लोगों को ट्रेन किराए में विशेष छूट देता है।

इन लोगों में मरीज और दिव्यांग लोग भी शामिल हैं। उन्हे बीमारी या दिव्यांगता के आधार पर किराए में छूट मिलती है।

जरूरत की खबर में जानते हैं कि किन बीमारियों के मरीजों को ट्रेन टिकट मे कितनी छूट मिलती है? और अटेंडेंट को टिकट में डिस्काउंट मिलता है या नहीं?

सवाल: किन बीमारियों के पेशेंट्स को ट्रेन टिकट में छूट मिलती है?
जवाब: इसे पॉइंट्स से समझते हैं…

  • कैंसर
  • थैलेसीमिया
  • टीबी
  • एड्स
  • एनीमिया
  • हीमोफिलिया
  • हार्ट सर्जरी के लिए जा रहे मरीज और अटेंडेंट
  • ऑपरेशन या डायलिसिस के लिए जा रहे किडनी पेशेंट
  • कुष्ठ रोगी, जिन्हें इन्फेक्शन न हो

अधिक जनकारी के लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।

सवाल: डिसेबल यानी दिव्यांग व्यक्तियों को ट्रेन टिकट के किराए में क्या छूट मिलती है?
जवाब: दिव्यांग यात्री और उनके साथी टिकट में छूट के साथ भारतीय ट्रेनों में सफर कर सकते हैं।

डिसेबल की अलग-अलग कैटेगरी को एक-एक करके समझते हैं…

सवाल: यात्रा में छूट पाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?
जवाब: ट्रेन टिकट में छूट का फायदा लेने के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, वो हैं…

  • मेडिकल सर्टिफिकेट: मरीज को टिकट के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करना होती है। यह मान्‍यता प्राप्‍त हॉस्पिटल या जहां मरीज का इलाज चल रहा है, वहां के प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए।
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट: दिव्यांग व्यक्ति को टिकट बुक करते समय डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होती है।

सवाल: ट्रेन टिकट में छूट लेने का क्या प्रोसेस है, इसके लिए कहां जाना होगा?
जवाब: इसे नीचे लगे क्रिएटिव से समझते हैं।

सवाल: ट्रेन में तबीयत खराब होने पर किससे सम्पर्क करें?
जवाब: इसे पॉइंट्स में डिटेल में समझते हैं।

  • ट्रेन से सफर के दौरान अगर तबीयत बिगड़ जाती है, तो घबराए नहीं। तुरंत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 138 पर कॉल करें।
  • अगर 138 पर कॉल नहीं लगती है, तो आप 9794834924 पर भी कॉल कर सकते हैं।
  • ट्रेन में टिकट चेकर यानी टीटीई को भी तुरंत तबीयत बिगड़ने के बारे में बताएं। इन्हें यात्री का प्राथमिक उपचार करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • सभी ट्रेनों में अब डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होती है। जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्रियों को परेशानी न हो।
  • इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर IRCTC को टैग करके अपना PNR और बाकी डिटेल डालकर रेलवे को अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं।

नोट: चलती ट्रेन में टीटीई या अटेंडेंट ने अगर इलाज करने या मेडिकल सुविधा दिलाने से मना किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, Public Facilities