श्री सुनीत शर्मा, रेलवे बोर्ड का नए  चेयरमैन और CEO जाने उनके बारे में

January 2, 2021, 6:00 PM
Share

 श्री सुनीत शर्मा, जोपूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है.सुनीत शर्मा कोवीके यादव का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह नियुक्ति की गई है.

सुनीत शर्मा 1981 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मिकैनिकल इंजीनियर (IRSME) हैं। ये 1978बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसद्वारा रेलवे में आए।

सुनीत शर्मा का बहुत ही मजबूत टेक्निकलबैकग्राउंड है और साथ ही रेलवे के अलग-अलग विभागों में उनका शानदार अनुभव है।

श्री शर्मा भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखान, डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.

वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे. वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिववर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे.

 शर्मा देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं.सुनीत शर्मा अलग-अलग रेलवे इंस्टीट्यूट्स में कई ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने जर्मनी और फ्रांस में ‘रेलवे वर्कशॉप्समेंटिनेंसप्रैक्टिसएंड कॉस्टिंगसिस्टम्स’ में हिस्सा लिया है. इसके अलावा वे पिट्सबर्ग में कारनेजीमेल्लोन यूनिवर्सिटी, अमेरिका में एडवांस मैनेजमेंट कोर्स और ईरान में ‘असिस्टेंस इन लोको प्रोडोक्शन’ जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं.

श्री शर्मा के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक वह प्रक्रिया को आसान बनाने समेत विभिन्न प्रशासनिक सुधार के लिए जाने जाते हैं.

रेलवे के आधुनिकीकरण में उनका अहम योगदान है। वाराणसी में डीजल लोकोमोटिववर्क्स में काम करने के दौरान उन्होंने डीजल लोकोमोटिव को इलेक्ट्रिकलोकोमोटिव में बदलने में अहम भूमिका निभाई थी।

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Know About, Railway Employee Tags: ,