टाटानगर स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय की कीमत 13रुपये

February 26, 2020, 8:10 AM
Share

टाटानगर स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय व कॉफी के लिए यात्रियों को अतिरिक्त तीन रुपये खर्च करने होंगे, जबकि कागज के कप में चाय 10 रुपये में मिलेगा। कुल्हड़ की चाय-कॉफी 13 रुपये में मिलेगी। जनाहार कैंटीन के मैनेजर गोवर्धन सिंह ने सभी स्टॉल संचालकों को यह आदेश दे दिया है। इससे कुल्हड़ में चाय-कॉफी के शौकीन यात्री भी तीन रुपये खुदरा के कारण कागज का कप मांगते हैं। हालांकि जनाहार कैंटीन के मैनेजर ने शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम सौगत मित्रा के समक्ष कुल्हड़ के खर्च का मुद्दा उठाया था। लेकिन रेल अधिकारी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे यात्रियों को कुल्हड़ में चाय-कॉफी मुहैया कराने का आदेश कागज में रहने की आशंका है। दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर स्टेशन परिसर में कुल्हड़ का इस्तेमाल बढ़ाने का काम जारी है। सामाजिक संस्थाओं ने कई बार स्टॉल के वेंडर को कुल्हड़ उपलब्ध कराया है।

Source – Hindustan

Share

This entry was posted in Public Facilities, Public Facilities