रनिंग रूम का निरीक्षण फार्मेट Running Room Inspection Format

March 9, 2022, 5:40 PM
Share

रनिंग रूम का निरीक्षण फार्मेट Running Room Inspection Format

रनिंग रूम/स्‍टेशन का नाम …………………….             निरीक्षण की तिथि …………………….

कार्यरत कर्मचारी ………………….. वाहक …………….  जैनीटर………………..  कुक ……………………

क्रं. मद निरीक्षण कमियां सुक्षाव
1. सामान्‍य साफ-सफाई :-

शयनयान कक्ष/अघ्‍ययन कक्ष/प्रसाधन/ भोजनालय/रसोईघर सहित परिसर

2. स्‍थान :- पर्याप्‍त/भीड़-भाड़/कम

निम्‍नलिखित कमियों को दूर करने के लिए बनाए गए प्रस्‍ताव :-

1. पर्याप्‍त बेड की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

2. पर्याप्‍त कंबलों की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

3. पर्याप्‍त मच्‍दरदानी की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

4. पर्याप्‍त टेवल/कुर्सी की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

5. पर्याप्‍त लिनेन की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

6. पर्याप्‍त बर्तनों की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

7. बिजली,पंखा,रात्रिलैंप,शीतल जल, गर्म जल,  की उपलब्‍धता :- हॉं/नहीं

  उपर्युक्‍त मदों में कोई कमी पाई गई तथा अतिरिक्‍त आवश्‍यकताओं का विवरण

3. पलंग की स्थिति :- ढीला-ढाला/पुराना/अच्‍छा
4. गद्दे/तकियों की स्थिति :- अच्‍छी/खराब/संतोषजनक
5. लिनेन की स्थिति जैसे :- चादर, तकिया कवर, मच्‍छरदानी :- फटे/अच्‍छे

बदलने की अवधि :-

6. कंबलों की स्थिति/गुणवत्‍ता इनकी धुलाई की अवधि :-

धुलाई की गुणवत्‍ता :-

7. स्‍नानाघर की स्थिति :- अच्‍छी/संतोषजनक/खराब
8. यदि नहीं तो तो उसमें सुधार की क्‍या आवश्‍यकता है।
9. क्‍या सामाचार पत्र की आपूर्ति हो रही है?
10. क्‍या रसोईया एवं बैरा साफ-सुथरे एवं स्‍वस्‍थ है?
11. शिकायत पुस्तिका उपलब्‍ध है या नहीं

शिकायत की प्रकृति – की गई कार्रवाई

12. कर्मचारी- रिक्तियां, रनिंग रूम से जुड़े चिकित्‍सा कर्मचारी
13. संरक्षा पोस्‍टर तथा अग्निशामक की उपलब्‍धता
14. रनिंग रूम में सुधार के सुझाव

 

 

Click Here for Download Format

 

 

Railway Employee

(App)

 

Rail News Center

( App)

 

Railway Question Bank

( App)

Cover art 

Railway Mutual Transfer

(App)

 

Information Center 

( App)

   
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Inspection Format, Railway Forms, Railway Forms - Employee, Railway Employee