पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्‍पन्‍न

April 20, 2024, 9:11 AM
Share

राजभाषा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि हमें राजभाषा को दिल से स्‍वीकार करना पड़ेगा तभी हम अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा कार्य राजभाषा में कर पाएंगे। सभी सदस्‍यों द्वारा प्रत्‍येक मद में दिए जाने वाले आंकड़ों की गहन समीक्षा की आवश्‍यकता है। ज्‍यादातर आंकड़ों में हर तिमाही में परिवर्तन नहीं दिखने से उसकी प्रमाणितकता पर प्रश्‍न-चिन्‍ह लग जाता है। श्री मिश्र ने जोर दिया कि प्रधान कार्यालय के हर विभाग, मंडलों, कारखानों को भी अपने यहां के दैनिक कार्यालयीन कार्यों को ज्‍यादा से ज्‍यादा राजभाषा में किए जाने के प्रयास करने चाहिए। निरीक्षणों के दौरान स्‍टेशनों, कारखानों में अभी भी बहुत सारे बोर्ड में केवल अंग्रेजी अथवा ऊपर अंग्रेजी नीचे हिंदी, वर्तनी की अशुद्धता देखी जाती है, इसे नियमित निरीक्षण से दूर किए जाने चाहिए।

बैठक के प्रारंभ में पश्चिम रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस.के.अलबेला ने समिति के अध्यक्ष एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुखों, सभी अपर मंडल रेल प्रबंधक, सभी मुख्‍य कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी केंद्र सरकार के कर्मी हैं और सरकारी कार्यालयों में राजभाषा में कार्य करना, हमारी संवैधानिक जिम्‍मेदारी है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल एवं वडोदरा मंडल के कुछ भागों को छोड़कर सभी मंडल ‘ख’ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में राजभाषा के संबंध में एक वार्षिक कार्यक्रम जारी किया जाता है, हमें उन लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

बैठक में अधिकारियों के लिए एक राजभाषा प्रश्‍न-मंच का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रश्‍नों के सही उत्‍तर देने वाले अधिकारियों को पुरस्‍कृत किया गया। पश्चिम रेलवे में जनवरी से मार्च-2024 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति संबंधी आंकड़े समिति की सदस्य सचिव डॉ. रोशनी खुबचंदानी द्वारा प्रस्तुत किए गए।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General - Public