राजस्थान में ट्रेन पर फिर हमला

October 8, 2023, 4:19 PM
Share

हाइलाइट्स

  • ट्रेन पर पथराव डूंगरपुर जिले में हुआ
  • पथराव की घटना सुबह करीब पांच हुई
  • गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी

डूंगरपुर. राजस्थान में एक बार फिर से चलती ट्रेन पर हमला किया गया है. यह हमला भी उदयपुर संभाग में हुआ है. यहां आज तड़के जयपुर-असारवा (अहमदाबाद) ट्रेन पर पथराव कर दिया गया. ट्रेन पर पथराव की इस घटना में एक बोगी का कांच टूट गया और पत्थर भी उसके अंदर आकर गिरा. गनीमत रही कि इससे किसी यात्री को चोट नहीं लगी. लेकिन पथराव की इस घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री दहशत में आ गए. राजस्थान में बीते एक सप्ताह के भीतर ट्रेन पर पथराव और उसे नुकसान पहुंचाने की यह तीसरी बड़ी वारदात है.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General