रेलवे के साफ्टवेयर में सेंध कर फर्जीवाड़ा

November 22, 2023, 10:13 AM
Share

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में रेल कर्मियों के वेतन एरियर पीएफ में हुई गड़बड़ी के बाद भारतीय रेलवे में हलचल मची हुई है। मामले की गंभीरता देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश के हर जोन व मंडल में कर्मियों की वेतन प्रक्रिया की जांच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही पीएफ एरियर व वेतन मिलान की भी जांच शुरू हो गई है।

गबन मामले में अभी तक रेलवे की जांच टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। विडंबना यह है कि वित्त विभाग को पता ही नहीं चल पा रहा है कि गबन कैसे हुआ। करीब तीन सप्ताह से वरीय मंडल वित्त प्रबंधक आदित्य कुंवर यही पता लगा रहे हैं कि गड़बड़ी कहां से और कैसे हुई। इस बड़े हेरफेर को लेकर रेलवे बोर्ड तक घमासान बचा हुआ है। फिलहाल रेलवे के शीर्ष अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि साफ्टवेयर में सेंघ लगाकर यह घपला कैसे किया।

मामले का राजफाश करने के लिए मंगलवार को हाजीपुर से प्रमुख वित्तीय सलाहकार छवि झा डीआरएम कार्यालय स्थित सुरक्षा विभाग के कार्यालय में जांच करने पहुंचीं। देर शाम तक जांच प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान कार्यालय में सभी का प्रवेश वर्जित रहा।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Scam/Corruption, General, Railway Employee Tags: ,