रेलवे ऑफिसर का 20 हजार का जूता हुआ चोरी

October 28, 2023, 12:35 PM
Share

एक पटना निवासी रेलवे ऑफिसर ने शिकायत की है कि उनके जूते ट्रेन में चोरी हो गए हैं। यह चोरी हाल ही में टाटानगर स्थानक पर हुई है। जूतों की कीमत 20 हजार रुपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस विषय पर लोगों के बीच चर्चा हो रही है।

हाइलाइट्स

  • चोरों ने ट्रेन में रेल अधिकारी के जूते चोरी किए
  • चोरी हुए जूतों की कीमत थी 20 हजार के करीब
  • पीड़ित ने चोरी की दर्ज कराई है एफआईआर

त्योहारों के दौरान अक्सर चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। आप भी आए दिन चोरी की घटनाओं के बारे में देखा होगा। ट्रेन में ज्यादातर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन इस बार चोरों ने ट्रेन में रेल ऑफिसर के जूते पर हाथ साफ कर दिया है। जूता भी कोई सस्ता नहीं पूरे 20 हजार रुपये का। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पटना निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी उम्र 27 वर्ष है। वह मौजूदा समय में एडीएमई के पद पर C&W चक्रधरपुर में पोस्टेड हैं।

ऐसे हुई चोरी

वह 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 13288, साउथ बिहार एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर से चक्रधरपुर तक जा रहे थे। वह कोच नंबर ए-1 में बर्थ नंबर 25 पर यात्रा कर रहे थे। बताया कि पटना साहिब स्टेशन पर उन्होंने अपने जूते खोलकर सीट के नीचे रख दिए। रात में करीब 9 बजे वह सो गए। इसके बाद अगले दिन यानी 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब उनकी आंख खुली। ट्रेन उस समय टाटानगर स्टेशन पर पहुंच गई थी। यहां उन्होंने देखा तो जूते सीट के नीचे से गायब थे। काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें अपना जूता नहीं मिल सका है।

20 हजार का है जूता

बताया कि उनका जूता एडिडास कंपनी का था। जूतों की कीमत करीब 20 हजार रुपये थी। गौरव की ओर से घटना की शिकायत रेल थाना टाटानगर में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि ट्रेन में रेल ऑफिसर के ही 20 हजार के जूते चोरी होने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

ट्रेन में रखें सामान का ध्यान

बता दें कि ट्रेन में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में सफर के दौरान अपने सामान का ध्यान रखना जरूरी है। ट्रेन में पुलिस की ओर से भी सामान का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General