रेलवे में सिर्फ 4 हजार रुपए में आपको मिल जाएगा खुद का काम

August 10, 2023, 8:41 AM
Share

आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) के साथ मिलकर IRCTC टिकट एजेंट बन सकते हैं अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में आप रेलवे से कमाई कर सकते हैं। IRCTC के साथ काम करके आप हर महीने हजारों रुपये कमाएंगे। Indian Railways आपके लिए एक शानदार मौका है अगर आप भी घर बैठे कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। आपको सिर्फ IRCTC के वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए आवेदन करना होगा। इसके माध्यम से आप घर बैठे हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं।

इसमें आपको IRCTC टिकट एजेंट बनना होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 55% लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. इसलिए, IRCTC का अनुबंधित टिकट एजेंट बनना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। ये टिकट एजेंट तत्काल, वेटिंग लिस्ट और आरएसी के टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर एजेंट अच्छी कमीशन प्राप्त करता है।

IRCTC आपको 20 रुपए प्रति नॉन-AC कोच टिकट पर कमीशन देगा, जबकि AC क्लास टिकट पर 40 रुपए तक कमीशन मिलेगा। टिकट का 1% भी एजेंट को जाता है। यहां दिलचस्प बात यह है कि एजेंट को टिकट बुक करने की सीमा नहीं है। वह चाहे तो हर महीने कितने टिकट खरीद सकता है।

एजेंट बनने के लिए कितना पैसा चाहिए?

1 वर्ष की एजेंसी के लिए 3,999 रुपए; 2 वर्ष की एजेंसी के लिए 6,999 रुपए. एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर 10 रुपए चार्ज; 101 से 300 टिकट बुक करने पर 8 रुपए चार्ज; और 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर 5 रुपए चार्ज।

कैसे आईआरसीटीसी एजेंट बनें?

ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे भेजें; IRCTC आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा; IRCTC ID बनाने के लिए 1,180 रुपए भरने होंगे; डिजिटल सर्टिफिकेट बनाने के बाद IRCTC फीस भरनी होगी; डिजिटल सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको IRCTC क्रेडेंशियल मिल जाएंगे।

किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी?

PAN कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, वैलिड, ई-मेल आईडी, फोटो एड्रेस, सुरक्षित प्रमाणीकरण और आवेदन फॉर्म

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Job & Career, Public Facilities