Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

खेड़ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन

February 1, 2019, 9:58 AM
Share

कस्बे के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आगरा मंडल की ओर से संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय व अध्यक्षता वरिष्ठ अतिथि वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी पीसी मधुकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार प्रबंधक आर के प्रजापति व मंडल संरक्षा अधिकारी आरबी पचौरी उपस्थित थे। खेड़ली रेलवे स्टेशन प्रबंधक शिवराम मीना के नेतृत्व में मुख्य अतिथि सहित अन्य आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या स्थली विद्यालय की बालिकाओं एवं आदिवासी मीणा समाज की महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संरक्षा सेमिनार में मुख्य अतिथि ने खतरे की स्थिति में सिग्नल पार करने के कारण व निवारण, रेल का सुरक्षित संचालन तथा संरक्षा अभियान 20/2018-19 के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही स्थानीय लोगों से रेलवे सुरक्षा के नियमों में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक गिर्राज प्रसाद मीना, जगदीश प्रसाद मीना, रामरतन मीना, मुकेश कुमार मीना, रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक जीपी मीना, समय सिंह मीना, रतीराम मीना, लमीचंद बैरवा, भूपराम मीना, रामकेश मीना, भगवान सिंह मीना, परिवहन निरीक्षक नदबई तारा सिंह मीना, संजीव कुमार मीना व स्टेशन अधीक्षक मंडावर आरपी मीना, वरिष्ठ खंड अभियंता दूरसंचार चरण सिंह मीणा सहित रेलवे स्टाफ के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Railway Employee