Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

Question Bank & Ans Operating Department (Hindi) Set – 1

April 5, 2022, 1:38 PM
Share

 

  • गाड़ी के संचालत से सीधा संबंधित कोई रेल सेवक, अपनी ड्यूटी आरंभ करने से कितने घंटों के भीतर कोई मदिरा तथा अन्य नशीली चीजों या बेहोशी, नींद लाने वाली या उत्तेजक दवाओं या उनसे बनी अन्य वस्तु का सेवन नहीं करेगा?
  • 6 घंटे
  • 8 घंटे
  • 10 घंटे
  • 12 घंटे

उत्तर –  आप्सन B  8 घंटे

  • जब कभी डिस्टैंट सिगनल में दो पीली बत्तियां प्रदर्शित होती हैं तो क्या संकेत देता है?
  • सतर्कता
  • सावधान
  • रोकें
  • आगे बढ़ें

उत्तर –  आप्सन B  सावधान

  • निम्न लिखित का  रंग  लिखिए
  1. कांटे के लिव्हर

उत्तर –  काला

  1. COGGN पैनल बटन

उत्तर –  लाल

  1. रूट बटन

उत्तर –   भुरा

  1. सिगनल स्लॉट के लिव्हर

उत्तर –   लाल पर पीली पट्टी

  1. लॉक बार के लिव्हर

उत्तर  नीला

  • रोक सिगनल के नीचे ‘शंट सिगनल, आन स्थिति में क्या प्रदर्शित करता है?
  • लाल बत्ती.
  • क्षैतिजिक रुप में दो सफ़ेद बत्ती
  • कोई बत्ती नहीं
  • पीली बत्ती

उत्तर –  आप्सन C  कोई बत्ती नहीं

  • डिस्टेंट सिगनल का सामान्य संकेत क्या है?
  • सतर्कता
  • ध्यान
  • रुके
  • आगे बढ़ें

उत्तर –  आप्सन A सतर्कता

  • आटोमेटिक सिगनल्र के सिवाए फिकस्ड सिगनल अपनी सामान्य स्थिति में हमेशा क्या संकेत बताएगा ?
  • रोक
  • सतर्कता
  • आगे बढ़ो
  • अधिक प्रतिबंधित

उत्तर – आप्सन D  अधिक प्रतिबंधित

  • पूरी तरह बिजली चले जाने के दौरान कोरे सिगनत्र को क्या सिगनल माना जाएगा
  • खराब सिगनल
  • सिगनल आफ में
  • कोई सिगनल्र नहीं
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  आप्सन A खराब सिगनल

  • खराब स्टार्टर सिगनल यदि L S S न हो, को पार करने के लिए क्या प्राधिकार है.
  • T 369(3B) + आगे बढ़ो हथ सिगनल
  • बुल्लावा सिगनल्न को आफ में लिया जाय
  • A या B
  • P L C T

उत्तर –  आप्सन C A या B

  • जब आ बी एस ‘आन’ पर हो तो लोको पायलट तुरंत रुकेगा और किस से संपर्क करेगा?
  • अगले स्टेशन के स्टेशन मास्टर
  • सेक्शन नियंत्रक
  • पिछले स्टेशन के स्टेशन मास्टर
  • टीपीसी

उत्तर –  आप्सन C पिछले स्टेशन के स्टेशन मास्टर

  • निम्न लिखित का कूट खोले
  1. व्ही टी ओ का
    उत्तर – (Visibility Test Objective)
    2. ए आर टी
    उत्तर –  (Accident Relief)
    3. ई एफ टी
    उत्तर –  (Emergency Field Telephone)
  2. बी एस एल बी
    उत्तर – (Block Section Limit Board)
  3. पी एफ टी

उत्तर – (Portable Field Telephone)

  • निम्नलिखित का रंग तथा आकार लिखिए
  1. द्रश्यता परीक्षण लक्ष्य

उत्तर –  खंभा या  स्लीपर पर काली पीली तिरछी पट्टियाँ।

  1. कुहासा संकेतक खंबा

उत्तर –  खंभा या स्लीपर पर सफेद काली तिरछी पट्टियाँ

  1. डी क्लास स्टेशन बोर्ड

उत्तर –  सफेद वर्गाकार बोर्ड पर काला गोला निशान

  1. पैसेंजर वार्निंग बोर्ड

उत्तर –  आयताकार बोर्ड पर काली पीली तिरछी पट्टियाँ

  1. गुड्स वार्निंग बोर्ड

उत्तर –  आयताकार बोर्ड पर समांतर दो पीली पट्टियाँ तथा बीच मे पीली गोल चकरी

 

  • निम्नलिखित पैनल के बटनो के उपयोग लिखीए

 

  1. EUYN

उत्तर – आपातकालिन रूट रद्दीकरण के लिए (S & T विभाग व्दारा )।

 

  1. EUUYN

उत्तर – यातायात विभाग व्दारा आपातकालीन रूट रद्दीकरण के लिए।

  1. WWN

उत्तर – कांटो का संचालन करने के लिए।

  1. EWN

उत्तर – आपातकालीन कांटो का संचालन करने के लिए।

  1. YYN

उत्तर – सिगनल/ कांटो के लिए स्लॉट देने के लिए ।

  1. YRN

उत्तर –  सिगनल एवं कांटो के लिए स्लॉट वापस लेने के लिए।

  1. ERN

उत्तर –  ऑफ सिगनल को ऑन मे करने के लिए।

  1. CHYN

उत्तर –  क्रेक हैंडल को रिलीज करने के लिए।

  1. CHYRN

उत्तर – क्रेक हैंडल को वापस करने के लिए ।

  1. COGGN

उत्तर – बुलावा सिगनल को ऑफ करने के लिए ।

 

  • सही / गलत लिखे-
  1. शंट सिगनल अग्रिम प्रस्थान सिगनल के नीचे लगा सकते है।
    उत्तर –सही
    2. घाट सेक्शन मे पुल के परीक्षण हेतु गाड़ी का इंजन अलग कर सकते है।
    उत्तर –गलत
    3. खराब इंजन (डिफ़ेक्टिव इंजन) को उसके होम शेड भेजने हेतु गाड़ी मे लगा सकते है।
    उत्तर – गलत
    4. स्लिप सायडिंग पिछले ब्लॉक सेक्शन का बचाव करती है।
    उत्तर – सही
    5. टेस्टिंग करने के बाद पटाखे का उपयोग ब्रांच लाइन पर 10 वर्ष तक कर सकते है।
    उत्तर – गलत
    6. TSL संचालन के दौरान गलत लाइन से जाने वाली दूसरी गाड़ी समान्य गति से चलाई जाती है।
    उत्तर – सही
    7. इकहरी लाइन पर सम्पूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर अगले स्टेशन से लाइन क्लियर मिलने पर दूसरी गाड़ी समान्य गति से चलाई जाती है।
    उत्तर – गलत
    8. शंटिंग संचालन के दौरान खराब शंट सिगनल को ऑन स्थिति मे पार करने हेतु T 369 (3b) अधिकार पत्र दिया जाता है।
    उत्तर – गलत
    9. बिना सिगनल वाली लाइन से गाड़ी चलाने हेतु T 512 अधिकार पत्र दिया जाता है।
    उत्तर – गलत
    10. ऑटोमेटिक सेक्शन मे गाड़ी से बच्चा गिरने पर गाड़ी को बैक किया जा सकता है।
    उत्तर – गलत
    11. गोलाई के कारण मुख्य सिगनल की द्रश्यता बाधित होने पर कोएक्टिंग सिगनल लगाया जाता है।
    उत्तर – गलत
    12. प्रस्थान स्टेशन से सवारी गाड़ी चलाते समय ब्रेक पावर 90% होना चाहिये।
    उत्तर – गलत
    13. ब्लॉक सेक्शन मे सामाग्री गिराने हेतु सामग्री गाड़ी को विभाजित किया जा सकता है।
    उत्तर – गलत
    14. अवरोध के बचाव के लिये गेटमेन सक्षम रेल कर्मचारी है।
    उत्तर – सही
    15.आय बी एस सिगनल समान्य स्थिति मे कोई रोशनी नही बताता है।
    उत्तर – गलत
    16. ब्लॉक सेक्शन से अधूरे लोड को अगले स्टेशन ले जाने के लिये गार्ड व्दरा लोको पायलट को T 509 प्राधिकार पत्र दिया जायेगा।
    उत्तर – गलत,
    17. गाड़ी अधिकतम अनुमेय गति से चलने पर लगने वाला समय न्यूनतम यात्रा समय होता है।
    उत्तर – सही
    18. घाट सेक्शन मे सतर्कता संकेतक तथा गति संकेतक के बीच की दूरी 770 मीटर रहेगी।
    उत्तर – गलत
    19. अग्रिम प्रस्थान सिगनल को शंटिंग कार्य के लिये ऑफ किया जाता है।
    उत्तर – गलत
    20. गिट्टी गिराते समय सामाग्री गाड़ी की अधिकतम गति 15km/h होगी।
    उत्तर – गलत
    21. मुख्य परिचालन प्रबन्धक सहायक नियम बनाने या बदलने के लिये प्राधिक्रत अधिकारी है।
    उत्तर – सही
    22. जब कांटे सीधी लाइन के लिये लगे हो तब रात मे कांटा संकेतक हरी रोशनी बताएगा।
    उत्तर – गलत
    23. आय बी एस ऑन होने पर तथा पिछले स्टेशन से प्रायवेट नंबर प्राप्त करने पर लोको पायलट समान्य गति से आगे बढ़ेगा।
    उत्तर – सही
  2. बिना ब्रेकयान की गाड़ी सीनियर D S O की अनुमति से चलाई जाती है।
    उत्तर –गलत
    25. ब्लॉक सेक्शन मे सहायता इंजन मागने से पहले गाड़ी का बचाव केवल पीछे से किया जाएगा।

उत्तर – गलत

  • निम्नलिखित के दूरी मीटर मे लिखिए-
  1. दो संकेती सिगनल व्यवस्था मे प्रथम रोक सिगनल एवं S L B के बीच
    उत्तर –400
    2. बहुसंकेती व्यवस्था मे प्रथम रोक सिगनल एवं S L B के बीच
    उत्तर –180
    3. प्रथम रोक सिगनल एवं B S L B के बीच
    उत्तर – 180
    4. प्रथम रोक सिगनल एवं पैसेंजर वार्निंग बोर्ड के बीच
    उत्तर – 1000
    5. प्रथम रोक सिगनल एवं गुड्स वार्निंग बोर्ड के बीच

उत्तर – 1400

 

 

 

 
Railway Employee (App) Rail News Center ( App) Railway Question Bank ( App) Cover art  

Railway Mutual Transfer

(App)
Information Center  ( App)
 
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, 5 Question Paper / Bank, Group 'B. Exam, Q Bank - AOM, Q Bank - Operating, Station Master, Railway Employee