ट्रेन के शौचालय में ढोये जा रहे सामान

February 25, 2020, 8:09 AM
Share

ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन में इन दिनों अवैध रूप से सामान की ढुलाई की जा रही है. ट्रेन के शौचालय में बोरो को छुपा कर रखा जाता है. इससे शौचालय जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. सामान से भरे बोरे को दरवाजे के पास भी रखा जाता है. इस कारण ट्रेन में चढ़ने व उतरने में यात्रियों को परेशानी होती है.

वहीं पार्सल में बुकिंग नहीं कराये जाने के कारण रेलवे को राजस्व का भी नुकसान होता है. ऐसा नहीं नहीं है कि इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को नहीं है, लेकिन रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

इस ट्रेन के यात्री आशीष कुमार ने डीआरएम नीरज अंबष्ठ को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि शौचालय के अंदर व ट्रेन के दरवाजा के सामने सामान का बोरा रखने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस पर रोक लगायी जाये. इस पर डीआरएम ने री-ट्वीट कर असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने की बात कही.

Source – Prabhatkhabar

Share

This entry was posted in Public Facilities, General