Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में मनाया जा रहा है ‘तंबाकू निषेध सप्ताह’

June 2, 2023, 5:51 PM
Share

पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में मनाया जा रहा है ‘तंबाकू निषेध सप्ताह’

तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में हर साल 31मई को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” ​​मनाया जाता है। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल द्वारा मरीजों, मरीजों की देखभाल करने वालों, अस्पताल के स्‍टाफ और डॉक्टरों के बीच एक सप्ताह का सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुंबई सेंट्रल स्थित जगजीवन राम अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ. हफिजुनिन्‍सा के नेतृत्व में यह अभियान ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी चलाया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जागरूकता अभियान पूरे सप्ताह आयोजित किया गया है, जिसमें डॉ. अनुजा कुलकर्णी द्वारा तंबाकू निषेध संबंधी जागरूकता वार्ता, स्‍लोगनों का प्रसारण, तंबाकू छोड़ने की प्रतिज्ञा, नुक्कड़ नाटक, जेआरएच स्टाफ का लाइव स्किट, ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले, लघु वीडियो फिल्म प्रदर्शन, मुंह के कैंसर पर विशेष प्रकाश डालने वाली वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शनी, तंबाकू से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी मरीजों की लाइव टेस्टिमोनी और प्रसिद्ध फैकल्‍टी सदस्‍यों एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा ज्ञानवर्धक और आकर्षक संक्षिप्त वार्ता जैसी विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के स्‍लोगन, संदेशों के साथ ऑफ़लाइन मंच पर सक्रिय भागीदारी के साथ हाइलाइट किया जा रहा है। इसके अलावा इस बार टीएमएच, मुंबई के प्रसिद्ध प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रतिष्ठित फैकल्टी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरे सप्ताह तंबाकू छोडने संबंधी परामर्श दिया जा रहा है। जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टरों के लिए ‘वी नीड फूड एंड नॉट टोबैको’ विषय पर आगामी सप्ताह में प्रतिष्ठित फैकल्टी द्वारा एक इंटरैक्टिव अतिथि व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा।

 

RAIL NEWS CENTER

Railway Employee Information

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, General - Public, Public Facilities, Railway Employee