यात्री की तलाशी लेने पर मची अफरा-तफरी

November 13, 2023, 1:33 PM
Share

रेलवे पुलिस जी.आर.पी द्वारा  लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 2 किलों सोना ज़ब्त किया गया। पंजाब केसरी द्वारा निरंतर प्रकाशित खबरों के बाद विभाग हरकत में आया है।

बता दें कि शनिवार सुबह रेलवे पुलिस जी.आर.पी द्वारा टाटा मूरी ट्रैन के जरिए इलाहाबाद से लुधियाना और अमृतसर लेकर आ रहे एक यात्री की शक के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें व्यक्ति के पास से 2 किलो से अधिक सोना बरामद किया। उक्त कार्रवाई ए.एस.आई वरिंदर सिंह और ए.एस.आई हरभजन सिंह ने की, जिसके बाद जी.आर.पी अधिकारियों ने राज्य जी एस टी विभाग के मोबाइल विंग को कॉल कर मोके पर बुलाया और ज़ब्त सोना जी एस टी अधिकारियों को सौप दिया।

तत्पश्चात मोबाइल विंग स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए बरामद सोना मोबाइल विंग कार्यालय को सौंपा। वहीं विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ब्त सोना बिना बिल के पाया गया।उधर, सोना लेकर आने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

 

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General