Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

रेलवे / हरिद्वार होते हुए दिल्ली-देहरादून के बीच शुरू होगी प्राइवेट ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

February 25, 2020, 8:39 AM
Share

यूटिलिटी डेस्क. देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद अब जल्द ही दिल्ली और देहरादून के बीच भी प्राइवेट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने हरिद्वार के रास्ते होते हुए दिल्ली और देहरादून के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने पर सहमती जता दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रास्ता उपलब्ध होते ही परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।

फरवरी में ही हुई है काशी महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत
आईआरसीटीसी की तीसरी प्राइवेट ट्रेन इंदौर से वाराणसी के बीच 20 फरवरी से चलाई जा रही है।आईआरसीटीसी दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई पर निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है।

जल्द ही 150 ट्रेनें निजी हाथों में सौंपेगा रेलवे
रेलवे जल्द ही 150 ट्रेनें और 50 स्टेशन निजी हाथों में सौंप देगा। रेलमंत्री और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के बीच हुई कई दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रोजेक्ट पर अमल के लिए सचिव स्तर के एम्पावर्ड ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तेजस ने पहले महीने कमाया 70 लाख रुपए का मुनाफा
देश की पहली निजी तेजस की शुरुआत अक्टूबर महीने में हुई थी। इसने अक्टूबर में 70 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। इस महीने में इस ट्रेन के टिकटों की बिक्री से करीब 3.70 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) दिल्ली से लखनऊ के बीच इस ट्रेन को संचालित करता है।

Source – Bhaskar

Share

This entry was posted in Public Facilities, Public Facilities