Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

रेलवे के छोटे स्टेशनों पर भी होगी वाई-फाई सुविधा

April 12, 2019, 10:20 AM
Share

रेलवे स्टेशन पर रेलटेल ने मुफ्त वाई-फाई सार्वजनिक सेवा प्रदान करना शुरू किया है। जिससे रेलवे स्टेशनों को डिजिटल बनाने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। अब तक रेलटेल ने 985 स्टेशनों पर उच्च गति वाई-फाई सुविधा प्रदान की, तथा स्वयं अन्य फंडिंग के साथ 415 ए-1 और बी श्रेणी स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा गूगल को रेडियो एक्सेस की सहायता से जोड़ा है। अगले चरण में रेलटेल ने टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर 4791 बी,सी,डी अौर ई श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध करवाने का काम करेगा। रेल वायर के अन्तर्गत यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवा रेलटेल की पहल पर जो ‘रिटेल ब्रॉडबैंड’ के तहत प्रदान की जा रही हैं।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities, Rail Development, General