Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

विपल दत्ता बने नॉर्दर्न रेलवे पैसेंजर समिति के अध्यक्ष

April 3, 2019, 10:45 AM
Share

नॉर्दर्न रेलवे पैसेंजर समिति के प्रधान डॉ. अमर लाल बाघला के निधन के बाद पदाधिकारियों ने बैठक करके सर्वसम्मति से स्टेशन के रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक विपल कुमार दत्ता को प्रधान बनाया है। बैठक की अध्यक्षता उपप्रधान राजपाल गुंबर ने की, जिसमें सबसे पहले स्व. डॉ. बाघला को श्रद्धांजलि दी गई।

नवनियुक्त प्रधान विपल कुमार दत्ता ने प्रधान बनने के साथ ही भरोसा दिलाया है कि वह समिति के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने फाजिल्का के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करने के लिए खुद को प्रयासरत बताया है। उन्होंने कहा कि आम जनता के बहुत सारे मुद्दे रेलवे के साथ जुड़े हैं, जिन्हें समय-समय पर बैठक करके रेलवे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। खासतौर पर रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों को ठंडा पानी मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है, क्योंकि भविष्य में आने वाले दिनों में गर्मी बहुत तेज हो जाएगी। इसके अलावा फिरोजपुर-फाजिल्का, अबोहर सेक्शन में 24 घंटे रेल सुविधा का मुद्दा भी उठाएंगे। इस मौके पर अजमेर सिंह, बिट्टू राम कामरा, अजीत सिंह सोढी, मनोहर लाल शर्मा, सुरिद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार राठौर, राज कुमार, प्रदीप कुमार, कामरेड तेजा सिंह, भगवान दास, सुरेश बांसल, एडवोकेट जगदीश प्रसाद, देवराज नरूला, बलदेव कृष्ण बब्बर, कामरेड शक्ति, गौतम सैन, श्याम लाल गोयल, देश राज, बलदेव सिंह, गोबिद, विशाल कुमार, सुनील कुमार, घमंड सिंह, दया कृष्ण बब्बर, अश्विनी कुमार बब्बर, जगसीर सिंह, ओम प्रकाश, शशि थापर, मुकेश कुमार कुक्कड़, सुदर्शन कुमार सिडाना और प्रमोद आहूजा आदि मौजूद रहे।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General, Public Facilities