ईमानदारी की मिसाल: राजधानी एक्सप्रेस के अटेंडेंट ने लौटाया 86,000 का कैमरा

May 30, 2019, 11:01 AM
Share

क्या आपने कभी यह सोचा है कि भारतीय रेलवे की किसी ट्रेन में आपका सामान छूट जाए और सिर्फ 24 घंटे के भीतर वह आपको वापस भी मिल जाए. शायद नहीं! लेकिन, ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल सामने आई जिसके चलते यह वाकया हकीकत में साबित हुआ. यानी, देश-दुनिया में ईमानदारी और सच्चाई आज भी जिंदा है. मामला दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Sealdah Rajdhani Express) से जुड़ा है.

अटेंडेंट की ईमानदार कोशिश
रेलवे के अनुसार, दरअसल, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री का 86,000 रुपये का कैमरा छूट गया. 24 घंटे के भीतर यात्री को यह कैमरा सुरक्षित मिल गया. वाकया कुछ यूं है, सोमवार को सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा समाप्त हुई. इसके बाद B6 कोच में 31 साल के अटेंडेंट अमल बपारी सीट से बेडिंग समेट रहे थे. इस दौरान उन्हें एक कैमरा बैग मिला.

ये भी पढ़े – युवाओं को क्यों है हर बात की जल्दबाज़ी?

मुझे उम्मीद नहीं थी वापस मिलेगा कैमरा: यात्री
ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बपारी ने यह बैग संबंधित विभाग में जमा कराया और जब इस बैग के मालिक अनुपम घोष ने अपनी शिकायत दर्ज कराई तो अधिकारियों ने इसे घोष के सुपुर्द किया. अटेंडेंट और रेलवे अधिकारियों को तहेदिल से आभार जताते हुए घोष ने कहा, ”ट्रेन से उतरने के करीब 12 घंटे बाद मुझे पता चला कि मैंने अपना कैमरा अपनी सीट पर ही छोड़ दिया है. मैंने कभी यह नहीं सोथा कि यह मुझे वापस मिलेगा”

ठेके के तहत राजधानी एक्सप्रेस में काम करने वाले बपारी का कहना है कि उसे खुशी है कि यात्री को उसका बैग वापस मिल गया. उन्होंने कहा, ”मुझे यह नहीं मालूम था कि बैग में क्या है लेकिन मुझे यह लगा कि यह कीमती और महत्वपूर्ण है.” रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उनकी हमेशा से कोशिश रहती है कि यात्रियों की यात्रा उनके लिए यादगार है.

Source – Financial Express

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Rail News - Rail Employee, Railway General Information, General, Railway Employee