आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त हुआ EC, रेलवे-नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस

March 30, 2019, 1:11 PM
Share

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। इस बाबत चुनाव आयोग ने रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी नोटिस भेज जवाब मांगा है।

शुक्रवार को शताब्दी ट्रेन में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में यात्रियों को चाय पिलाने का मामला अब और बढ़ गया है। चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को इस संबंध में नोटिस जारी किया है।

दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे पेपर कप में चाय दिया गया। जिसकी शिकायत करते हुए एक शख्स ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया। विवाद बढ़ता देख रेलवे ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए कपों को वापस ले लिया और ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए एक लाख का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि कपों पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ की तरफ से दिया गया था।

वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दूसरा नोटिस भेजा है। इस नोटिस में चुनाव आयोग ने मदुरै हवाई अड्डे के मामले में जवाब मांगा है। इसमें एयर इंडिया ने अपने बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई थी, जो कि वाइब्रेंट गुजरात समिट का विज्ञापन था। इसमें पीएम मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरें थीं।

बता दें कि हाल ही में प्रधीनमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैंभी चौकीदार कैंपेन को लांच किया था, जिसमें पीएम ने खुद को चौकीदार बताया था। प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों ने अपने ट्विटर अकाउंट के आगे चौकिदार शब्द लगा लिया था।

आदर्श आचार संहित के तहत चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाता है। इसमें सरकारी योजनाओं के जरिए पार्टी का प्रचार-प्रसार भी शामिल है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Rail Development, Railway Employee