यदि कनेक्टिंग ट्रेन छूट जाए तो न लें टेंशन, रेलवे दी यह सौगात

April 3, 2019, 10:39 AM
Share

ट्रेन की लेटलतीफी के कारण यदि आपकी कनेक्टिंग ट्रेन छूट जाए, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कनेक्टिंग ट्रेन का पूरा किराया आपको रिफंड मिलेगा। रेलवे की यह सौगात इसी माह से लागू हो गई है। इससे पहले यह व्यवस्था नहीं थी। एक अप्रैल से ही यात्रियों को एक ही कनेक्टिंग यात्रा के दौरान दो पीएनआर को लिंक कराने की सुविधा दी गई है।

एक ही कनेक्टिंग यात्रा के दौरान एक के बाद दूसरी ट्रेन से सफर करने की स्थिति में रेलवे बिना टेलीस्कोपिक बेनीफिट दिए हुए संयुक्त पीएनआर कनेक्टिंग पीएनआर जारी करेगा। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि यदि पहली ट्रेन किसी कारणवश लेट हो जाती है और इस कारण उनकी दूसरी ट्रेन छूट जाती है तो यात्री को दूसरी ट्रेन की कनेक्टिंग टिकट का पूरा पैसा बिना किसी कटौती के वापस किया जाएगा।

रेलवे ने यह भी सुविधा उपलब्ध कराई है कि अगर यात्री कनेक्टिंग यात्रा हेतु रिजर्वेशन के समय अलग-अलग टिकट एक अप्रैल से पहले खरीदे हुए हैं तो भी उसे लिंक्‍ड करा सकते है। दोनों टिकटों में नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र का विवरण समान होना चाहिए।

यह नियम दो ई टिकटों, दो पीआरएस टिकटों या फिर एक ई टिकट और एक पीआरएस टिकट के कनेक्शन पर भी लागू होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने रेल यात्रियों के हित में यह आदेश लागू किया है। इससे पहले पहली ट्रेन विलंब होने के कारण अक्सर दूसरी ट्रेन छूट जाने की शिकायतें मिलती रहती थीं। ऐसे में वैसे लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General