Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

सोनभद्र में खाली मालगाड़ी के तीन डिब्‍बे पटरी से नीचे उतरे, रेल यातायात प्रभावित

April 2, 2019, 2:26 PM
Share

गर्मी की शुरुआत होते ही रेल विभाग बेपटरी नजर आने लगा है। मंगलवार की दोपहर सोनभद्र में चोपन से शक्तिनगर को जाने वाली खाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी होने के बाद रेल यातायात प्रभावित होने से हड़कंप मच गया। रुट पर परिचालन भी बाधित हुआ तो चोपनसे शक्तिनगर पैसेन्जर ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया। ट्रैक बहाल करने के लिए रेलवे की टीम सक्रियता से लगी हुई है। वहीं इस रुट की अन्‍य ट्रेनों को दूसरे स्‍टेशनों पर रोक दिया गया है। रेल अधिकारियों ेक मुताबिक जल्‍द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General