मेक इन इंडिया में रेलवे का कमाल, मोदी राज में बनेे रिकॉर्ड रेल कोच

April 2, 2019, 2:24 PM
Share

भारतीय रेलवे ने पीएम मोदी के “मेक इन इंडिया” कैंपेन के मामले में काफी प्रगित हासिल की। रेलवे की इंडियन कोच फैक्ट्री (ICF), माडर्न कोच फैक्ट्री (MCF) और रेल कोच फैक्ट्री (RCF) ने मिलकर वित्त वर्ष 2018-19 में रिकार्ड कोच बनाए हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में इस वित्त वर्ष में 6037 कोच बनाए गए, जो करीब 4470 हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है।

रेलवे ने चीन को छोड़ा पीछे
चेन्नई स्थिति ICF ने हाल ही चीन को पीछे छोड़कर विश्व में टॉप कोच मैनुफैक्चरिंग वाले देशों में शामिल हो गया है। चीन सालाना तौर पर 2600 कोच बनाता है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने वित्त वर्ष 2018-19 में रिकार्ड 1425 कोच बनाए गए, जो टारगेट से कहीं ज्यादा था। साल 2017-18 में 710 कोच बनाने का टारगेट दिया गया था, जिसके मुकाबले में 711 कोच बनाए गए। वहीं 1422 टारगेट पर 1425 कोच बनाए गए।

रेलवे ने बनाए नए तरह के कोच
इस वित्त वर्ष MCF ने नए टाइप के कोच बनाए, जिसमें एसी पैंट्री, कार अंडर स्लंग पावर कार, नॉन एयर कंडीशन चेयर कार, रिसर्च डिजाइन एडं स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन के लिए ट्रैक रिकार्डिंग कार बनाए गए हैं। इस साल के शरुआत में रिपोर्ट किया गया था कि जनवरी 2019 में सबसे ज्यादा 152 LMB कोच बनाए गए, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा

source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General