बिलासपुर में रेल लाइन ब्लॉक से ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

April 1, 2019, 2:01 PM
Share

बिलासपुर में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर के यात्री परेशान हैं, क्योंकि मुंबई-टाटा अंत्योदय व हावड़ा-हापा एक्सप्रेस अप-डाउन में रद्द है। शनिवार को टाटानगर से खुलने वाली इतवारी व बिलासपुर पैसेंजर सिर्फ राउरकेला और झारसुगुड़ा तक चली। वहीं, टाटानगर से जम्मूतवी और एलेप्पी एक्सप्रेस को देर से खोला गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशन व यार्ड की लाइन पर विकास व संरक्षा कार्य चलने के कारण ट्रेनों को रद्द करने के साथ बदले मार्ग पर और समय बदलकर चलाया जा रहा है। टाटानगर के रेल अधिकारी ने बताया कि दो अप्रैल तक ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहने की उम्मीद है। बिलासपुर जोन में ब्लॉक का असर शनिवार को यात्री ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। मुंबई की ओर से सभी ट्रेनें 2 से 4 घंटे तक लेट चलीं। इससे ज्ञानेश्वरी, मुंबई हावड़ा मेल, पुणे-हावड़ा आजादहिंद और जम्मूतवी-टाटा भी 8 घंटे देर से आई व यात्रियों को परेशानी हुई।

Source – Hindustan Times

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General