29 तक अंत्योदय और मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस समेत दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द

March 27, 2019, 12:42 PM
Share

रेलवे प्रशासन की ओर से रेल हादसों को रोकने और ट्रेनों की गति बढ़ाने आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है। इसे तेजी से पूरा करने रेलवे ने 26 से 29 मार्च तक अगले चार दिन रूट की दो नियमित पैसेंजर ट्रेनें व साप्ताहिक अंत्योदय और मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस रद्द कर दी है। जोन के विभिन्न स्टेशनों में सुरक्षा के लिहाज से आधुनिकीकरण काम किया जा रहा है। बीते कई दिनों से इंजीनियरिंग विभाग इस काम में जुटा हुआ है। इसकी वजह से रूट की कई ट्रेनें बीते चार महीनों से लगातार प्रभावित हो रही है।

  1. दोनों तरफ की बिलासपुर टिटिलागढ़ पैसेंजर, इतवारी टाटानगर पैसेंजर अगले चार दिनों तक रद्द रहेंगी। वहीं टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस 28 व 31 मार्च और कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 30 मार्च और 2 अप्रैल को रद्द रहेगी। इसी तरह 29 मार्च को हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस व 31 मार्च को रूट की मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. देर से छूटेंगी ये ट्रेनें 

    वहीं 26 से 29 मार्च तक कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस कुर्ला से डेढ़ घंटे देरी से छुटेगी। इसी तरह बिलासपुर पटना एक्सप्रेस बिलासपुर से 4 घंटे, वलसाड पुरी एक्सप्रेस वलसाड से 2 घंटे, सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से पौने 5 घंटे देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

  3. ये ट्रेनें रोकी जाएंगी 

    26 से 29 मार्च तक हावड़ा मुंबई मेल खड़गपुर और चक्रधर नगर के बीच सवा दो घंटे, कुर्ला हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बिलासपुर से पहले ढाई घंटे, आजाद हिंद एक्सप्रेस बिलासपुर में ढाई घंटे,गीतांजली झाड़सुगुड़ा के पूर्व तीन घंटे, हावड़ा शिर्डी सांईधाम एक्सप्रेस सवा दो घंटे और कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस झाड़सुगुड़ा के पूर्व ढाई घंटे नियंत्रित की जाएंगी।

  4. अब जयपुर जाने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रायगढ़ और आजाद हिंद ब्रजराजनगर में रुकेगी 

    रेल प्रशासन ने स्थानीय रेल यात्रियों के लिए दोनों तरफ की पुरी बिकानेर को रायगढ़ स्टेशन व आजाद हिंद एक्सप्रेस को ब्रजराजनगर में प्रायोगिक ठहराव दिया है। रायगढ़ और ब्रजराजनगर दोनों स्टेशनों पर इन ट्रेनों की ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि भी लगातार इसकी मांग कर रहे थे। जिस पर जोनल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। बोर्ड ने 26 मार्च से दोनों रूट की पुरी-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रायगढ़ और पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को ब्रजराजनगर में प्रायोगिक ठहराव का निर्णय लिया है।

  5. रेल प्रशासन के इस निर्णय से दोनों स्टेशनों के रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्यों ने कुल पांच प्रमुख ट्रेनों की ठहराव की मांग बीते 6 सालों से निरंतर कर रहे थे। जिनमें रूट की पुरी बीकानेर भी प्रमुख रूप से शामिल थी। बहरहाल रेलवे बोर्ड ने इन दोनों ट्रेनों के अलावा कुल तीन अलग-अलग स्टेशनों में भी ठहराव दिया है। गेवरारोड-रायपुर मेमू लोकल को कोटमी सोनार और कापन स्टेशन व पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को भाटापारा स्टेशन में ठहराव दिया है।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in Rail Development, Railway Employee