रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, मथुरा में ‘हाई अलर्ट’

April 27, 2019, 10:00 AM
Share

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन को बम धमाके से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सहित ऐसे अन्य सभी अतिसंवेदनशील धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चाक-चौबंद कर दी है। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, बांके बिहारी मंदिर सहित रेलवे स्टेशन और मथुरा के तेलशोधक कारखाने की निगहबानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पूरे प्रदेश में जारी किया गया था अलर्ट
इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों और आश्रम, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं में ठहरने वाले आगंतुकों की पहचान की जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, ‘पिछले हफ्ते एक धमकी भरा पत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन को उड़ाने के संबंध में मिला था। इस पत्र में संभवतः उत्तर प्रदेश के भी कुछ धार्मिक शहरों में अशांति फैलाने जैसी भाषा इस्तेमाल की गई थी। जिसके कारण पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था।’

पंकज ने कहा कि इसीलिए इन दिनों किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टालने के इरादे से यह कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘जिले में खुफिया एजेंसियों को भी पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक होने के कारण मथुरा स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं इसलिए उनकी भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है।’

Source – Nav Bharat

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General