परिवर्तित मार्ग से चलेंगी चार ट्रेनें

April 25, 2019, 9:58 AM
Share

ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रेल मंडल के कपिलास रोड व सालगांव रेलवे स्टेशन के बीच 25 अप्रैल से आठ मई तक दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इस दौरान चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 29 अप्रैल, दो व छह मई को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस और एक व चार मई को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल व सात मई को 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस व 25 अप्रैल व दो मई को 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस, 28 अप्रैल व पांच मई को 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस व 30 अप्रैल व सात मई को 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरेंगी। इसके अलावा 25 अप्रैल, आठ मई को 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस व 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Source – Nai Duniya

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General