नए स्वरूप में दिखेगा जम्मू रेलवे स्टेशन

April 9, 2019, 9:42 AM
Share

भारत स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए जम्मू रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे ने योजना तैयार की है। निजी एवं सरकारी कंपनियों से हाथ मिलाकर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में इंडियन रेलवे केटरिग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने प्लेटफार्म नंबर एक के नजदीक यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बेंच, पौंधे और कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ेदान लगाए हैं। आने वाले दिनों में भी कई और निजी एवं बैंक सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भी स्टेशन पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं को मुहैया करवाने में रेल प्रबंधन से संपर्क करेंगी। इसमें दिव्यांग यात्रियों की सहूलियत के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाना, यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक बेंच के अलावा कुछ और सामान भी उपलब्ध होगा।

-स्वच्छता सर्वे में पिछड़ा था

वर्ष 2017 में देश भर के ए-1 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों के बीच हुए स्वच्छता सर्वे में जम्मू रेलवे स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा था। वर्ष 2018 में हुए स्वच्छता सर्वे में भी जम्मू रेलवे स्टेशन पिछड़ गया और तीसरे स्थान से खिसककर 12वें स्थान पर पहुंच गया था। जम्मू रेलवे प्रबंधन का अब यह प्रयास है कि स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग में सुधार किया जाए। एनजीओ की मदद ली जा रही

जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर (डीटीएम) चेतन तनेजा ने कहा कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई बनाने के लिए पूरी तातक झोंकी जा रही है। दिन में तीन बार प्लेटफार्मो को साफ करने के अलावा यात्रियों को कूड़े को केवल कूड़ेदान में डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। समाज सेवी संगठनों को अपने साथ जोड़ते हुए उन्हें जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

रोजाना 50 हजार यात्री आते-जाते हैं

जम्मू रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां रोजाना तीस ट्रेनें आती-जाती हैं। इन ट्रेनों में रोजाना औसतन पचास 50 हजार यात्री आते-जाते हैं। इतनी अधिक संख्या में यात्रियों के आने से स्टेशन परिसर में गदंगी भी फैलती है। ऐसे में रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखना रेलवे प्रबंधन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Rail Development, General