कनाडा की ट्रेनों के लिए भी मिथिला पेंटिंग्स की डिमांड

February 6, 2019, 11:48 AM
Share

विदेशों में पहचान बना चुकी मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग्स की जापान के बाद अब कनाडा सहित अन्य देशों में भी डिमांड है। इसी कड़ी में कनाडा सरकार ने भी इस बेहतरीन पेंटिंग्स को अपने देश की ट्रेन की बोगियों पर उकेरने के लिए भारतीय रेल मंत्रालय से संपर्क किया है और मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों को भेजने का अनुरोध किया है। कनाडा रेलवे बोर्ड के निदेशक ने पत्र लिखकर कहा है कि मिथिला पेंटिंग्स न सिर्फ पर्यटकों व यात्रियों को आकर्षित करती है, बल्कि इसे देखने के बाद एक सकारात्मक विचार मन में उत्पन्न होता है। निदेशक ने कहा कि जब भी व्यक्ति तनाव में रहता है तो सकारात्मक चित्र या अच्छे माहौल में रहने से वह कम होता है। ऐसे में यदि भारत सरकार कलाकारों की टीम को कनाडा भेजती है तो यहां की प्रमुख ट्रेनों की बोगियों पर इस पेंटिंग्स को उकेरा जाएगा है।

कलाकारों की टीम के चयन में जुटा है रेलवे

रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर मंडल के मधुबनी स्टेशन की दीवारों और बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग्स कराई थी। इसके बाद जिस दिन यह ट्रेन पहली बार नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंची थी तो इसे देखने के लिए यात्रियों व पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई थी। इस सकारात्मक कार्य के लिए मंडल की काफी प्रशंसा हुई थी। फिर जापान के रेल मंत्रालय ने भी मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों की टीम भेजने का अनुरोध किया था। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, जापान व कनाडा सरकार के अनुरोध पर कलाकारों की टीम का चयन किया जा रहा है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाेनों देशों में कलाकारों को भेजा जाएगा।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee