सेवा केंद्र में छापा, पकड़ी गई टिकटों की हेराफेरी

March 23, 2020, 9:25 AM
Share

रेलवे सुरक्षा बल डिटेक्टिव विंग ने शिवरीनारायण के खरौद में संचालित डिजीटल सेवा केंद्र ग्रामीण च्वाइस एंड पेन कार्ड सेंटर में दबिश देकर ई- टिकटों की हेराफेरी पकड़ी है। सूचना मिलने के बाद विंग प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। उस समय सेंटर संचालक राजेंद्र कुमार आदित्य पिता विजय आदित्य (26) निवासी मांझापारा खरौद मौजूद था। पूछताछ में उसके पास से सीएससी का एजेंट आइडी रखना पाया गया। इसके बाद दुकान में रखे कम्प्यूटर की जांच की। इसमें चार पर्सनल आइडी से 50 रेलवे ई- टिकट बनने की पुष्टि हुई। जिसकी अनुमानित की एक लाख चार हजार 345 रुपये है। जिसमें तीन टिकट आगामी दिनों के थे। वहीं दो कैंसिल कर दिए गए थे। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि वह टिकट बनाने के एवज में प्रत्येक व्यक्ति से 50 से 100 रुपये कमीशन लेता है। टिकटों की हेराफेरी करने की पुष्टि होने के बाद संचालक के खिलाफ धारा 143 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके साथ ही 1250 रुपये नकद के अलावा इलेक्ट्रिॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया।

Source – Nai Duniya

Share

This entry was posted in Scam/Corruption, General