रेलवे कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, डीआरएम अमिताभ ने की बड़ी घोषणा

November 26, 2019, 11:13 AM
Share

रेलवे अधिकारी और कर्मचारी अगर साल में दो बार अवकाश लेकर परिवार के साथ समय बिताएंगे तो उनका परिवार सुखी एवं संतुष्ट रहेगा और इससे रेलवे कर्मचारी भी मन लगा कर कार्य करेंगे। इससे ट्रेनों का सही ढंग से सुचारू रूप से आवागमन बेहतर होगा और रेल दुघर्टना नहीं होंगी।

यह सभी बातें रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात पीएस मिश्र ने डीआरएम कार्यालय में सबके सामने कहा है और उन्होंने मंडल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण भी किया।

इलाहाबाद रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना भी की है। डीआरएम अमिताभ ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडल में किए जा रहे और कराए गए कार्यों की जानकारी भी दी।

क्षमता से अधिक ट्रेनों के परिचालन पर भी की प्रशंसा कहा इलाहाबाद मंडल में क्षमता से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात ने इसकी प्रशंसा की है कहा है कि किसी भी मंडल के लिए यह एक अच्‍छी बात है। यह कर्मचारियों और अधिकारियों के मन लगा के काम करने का ही नतीजा है।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए मंडल को 50,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से

मुख्य परिचालन प्रबंधक रवि वल्लूरी
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एमएन ओझा
मुख्य मालभाड़ा यातायात
प्रबंधक पीके ओझा
एडीआरएम एनामुल हक
अनुराग कुमार गुप्ता
अनुराग अग्रवाल, मनु प्रकाश, संतोष कुमार गुप्ता, नवीन दीक्षित, संचित त्यागी सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Source – BebakNews

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee