166 वर्ष की हुई रेलवे, जबलपुर में प्रदर्शनी, डाक टिकिटों से बताया रेलवे का इतिहास

April 17, 2019, 9:20 AM
Share

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज मंगलवार 16 अप्रेल को भारतीय रेलवे के गौरवशाली 166 वर्षों का इतिहास डाक टिकिटों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. भारत में 16 अप्रेल 1853 को पहली रेलगाड़ी चली थी, उसी की 166वें वर्ष पर इस जबलपुर में रेलडाक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती अंजू मोहनपुरिया ने किया. इस अवसर पर इन रेलवे डाक टिकिटों को संग्रहित करने वाले अरविन्द मालिक के संग्रह की सभी ने प्रशंसा की.

भारत में रेलवे के प्रारंभ से लेकर अभी तक के विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों पर भारतीय डाक विभाग ने समय-समय पर डाक टिकटें, आवरण पत्र, विशेष आवरण, पिक्चर पोस्ट कार्ड, मिनेचर, आदि जारी की है जो कि दो आने की कीमत से लेकर 15 रुपये के टिकिट के रूप में जारी किये गए थे, इनका संग्रह महानद्दा निवासी स्टेट बैंक के सेवनिवृत अधिकारी अरविन्द मालिक द्वारा किया गया है. यह संग्रह श्री मालिक ने मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनोज सिंह को प्रस्तुत करके इसका प्रदर्शन स्टेशन पर करने की इक्छा व्यक्त की, जिसे देखकर डॉ सिंह ने इसे आम यात्री एवं जबलपुर की जनता के लिए उपयोगी बताते हुए इसका प्रदर्शन 16 अप्रेल को रेल दिवस पर करने की मंजूरी प्रदान की.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन होने पर अनेक रेल यात्रियों ने इन रेल डाक टिकिटों को देखकर भारत में रेलवे का इतिहास देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की एवं इसे बहुत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे, सहित बड़ी संख्या में रेलवे स्टाफ तथा रेल यात्री उपस्थित थे.

Source – Pal Pal India

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Historical - Railway, General