Jabalpur से गुजरने वाली इन ट्रेनों में अब मिलेगा डिब्बा बंद खाना, होली के बाद होगी शुरुआत

March 20, 2019, 2:45 PM
Share

जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली राजकोट एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, विंध्याचल, महानगरी एक्सप्रेस, हबीबगंज इंटरसिटी सहित 21 गाड़ियों के यात्रियों को अब खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन ट्रेनों में रेलवे के अधिकृत वेंडर यात्रियों से आर्डर लेंगे और उन्हें उचित मूल्य पर डिब्बा पैक खाना और नाश्ता उपलब्ध कराएंगे।

जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली 21 यात्री गाड़ियों में अब रेलवे के अधिकृत वेंडर ही यात्रियों से खाना और नाश्ता का आर्डर लेंगे। आर्डर के बाद यात्रियों को तत्काल डिब्बा पैक खाना उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और होली के बाद इसकी शुरूआत होने जा रही है। रेलवे के अधिकृत वेंडर खाना और नाश्ता के पैकेट के साथ जबलपुर स्टेशन पर चढेंगे और आर्डर के बाद यात्रियों को पैकेट उपलब्ध कराते जाएंगे। इसके लिए अब अगले दो-तीन स्टेशन तक ट्रेन में जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार ने इस संबंध मे बताया कि इस व्यवस्था से यात्रिओं को ट्रेन मे ही उनके आर्डर पर नाश्ता, लंच एवं रात का खाना, उचित मूल्य पर, उधा क्वालिटी का उपलब्ध कराया जाएगा।

इस सुविधा के तहत रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री गाडिय़ों मे बैची जाएगी। विदित हो कि स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में अवैध वेंडरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी इन वेंडरों पर लगाम नहीं लग रहा है। अवैध वेंडर मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचने के साथ ही लोगों को घटिया गुणवत्ता का खाना और नाश्ता उपलब्ध कराते हैं। इसी वजह रेलवे ने अब यह काम अधिकृत वेंडरों से कराने का निर्णय लिया है ताकि अवैध वेंडरों पर लगाम लगा सके।

Source – Nai Dunia

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General