पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय होंगी, अन्य जोनों में भी जीएम की हुई पदस्थापना

November 1, 2023, 8:09 AM
Share

रेलवे बोर्ड ने सोमवार 30 अक्टूबर की देर रात देश के विभिन्न रेल जोनों व संगठनों में महाप्रबंधकों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं. इन नियुक्ति में वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर में श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय को नियुक्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता आज 31 अक्टूबर को सफलतापूर्वक अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है. विदित हो कि श्रीमती बंदोपाध्याय पूर्व में जबलपुर रेल मंडल मंडल में वरिष्ठ सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर के पद पर पदस्थ रह चुकी हैं. साथ ही वे पमरे मुख्यालय में भी काफी समय तक कार्यरत रहीं. इसके अलावा वे दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की डीआरएम भी रह चुकी हैं. श्रीमती बंदोपाध्याय जबलपुर में कलेक्टर रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय बंदोपाध्याय की धर्मपत्नी हैं.

अन्य जोन में जीएम के पद पर इन अफसरों की हुई नियुक्ति

रेलवे बोर्ड ने जो आदेश जारी किये हैं, उसके मुताबकि ईस्ट-सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में अनिमल कुमार खंडेलवाल को महाप्रबंधक, नार्थ-वेस्टर्न रेलवे गोरखपुर के जीएम पद पर  सौम्या माथुर, डायरेक्टर जनरल नेशनल एकेडमी आफ इंडियन रेलवे वडोदरा में मनोज कुमार अखौरी, जनरल मैनेजर नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे जयपुर अमिताभ, जनरल मैनेजर रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला एस श्रीनिवास, जनरल मैनेजर रेल व्हील फैक्ट्री येलाहांका आर राजगोपाल, जनरल मैनेजर चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन हितेंद्र मल्होत्रा, जनरल मैनेजर सेंट्रल रेलवे मुंबई राम करन यादव की पदस्थापना की गई है.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Railway Employee