दक्षिण मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

June 8, 2024, 11:55 AM
Share

दिनांक 03 मई, 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, संरक्षा विभाग (मुख्यालय) द्वारा ऑन लाइन संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया । संरक्षा सेमिनार में मुख्य संरक्षा अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के द्वारा ऑन लाइन संरक्षा सेमिनार के रूप में उपस्थित थे । इस ऑन लाइन सेमिनार में तीनों रेल मण्डलो से विद्युत विभाग के लगभग 158 कर्मचारियों ने ऑन लाइन से जुड़ कर भाग लिया ।इस संरक्षा सेमिनार में SPAD (Signal Passing at Danger) से बचने के उपाय बताए, दुर्घटना पर केस स्टडी, पीछे मुड़कर देखने, उचित स्थानों पर सीटी बजाने, संकेतों के आदान-प्रदान की आदतें विकसित करने की आवश्यकता, शंटिंग के दौरान सावधानी, पावर ब्लॉक में काम करते समय सावधानियां सहित अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।  

इस संरक्षा सेमिनार के माध्यम से प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने तीनों मंडलों के कर्मचारियों को कार्य के दौरान पूर्ण संरक्षा के साथ कार्य करने तथा कोई भी कार्य शॉर्ट कट में न करने की सलाह दी । उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/विदूयत सर ने सभी चालकों को SPAD से बचने के लिए उचित मार्गदर्शन किया तथा पावर ब्लॉक में काम करते समय Earth Rod के उचित दूरी और उचित मात्रा में लगाने की सलाह दी।

                            **********

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Public Facilities, Railway Employee