रेलवे को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, पटरी पर दौड़ी पहली डबल कंटेनर ट्रेन

June 12, 2020, 10:20 AM
Share

देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच इंडियन रेलवे (Indian Railways) को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमि रेलवे के ओवर हेड इक्विपमेंट क्षेत्र में पहली बार डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन (Double Stack Container Train) को चलाया गया है. इस ट्रेन का गुजरात के पालनपुर से बोटाद स्टेशन के बीच सफलतापूर्वक संचालन किया गया है. इसके साथ ही लॉकडाउन में रेलवे ने खाने-पीने का सामान और जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए पॉर्सल ट्रेनों का भी संचालन किया.

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर भारतीय रेल की इस उपलब्धि के बारे में बताया और एक वीडियो भी शेयर किया. उन्‍होंने कहा कि रेलवे ने पहली बार OHE Electrified स्‍टेशनों के बीच डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन कतिया गया है. वहीं, भारतीय रेल के मुताबिक, इस उपलब्धि से ग्रीन इंडिया के महत्वाकांक्षी मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा.

रेलवे को होगा लाभ

डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन का परिचालन गुजरात में 10 जून को क‍िया गया है. माना जा रहा है कि इससे रेलवे को माल ढुलाई में काफी फायदा मिलेगा और एक बार में दोगुने से भी ज्यादा सामान को एक स्‍थान से दूसरे स्थान पर सामानों को आसानी से भेजा जा

जारी किया वीडियो

OHE को चालू करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है, इसमें तार की ऊंचाई 7.57 मीटर होती है. रेलवे की इस उपलब्धि के बारे में एक वीडियो ऑल इंडिया रेडियो ने जारी किया है. रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘यह जबरदस्त उपलब्धि पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली पहल है और यह भारतीय रेलवे के रूप में ग्रीन इंडिया के महत्वाकांक्षी मिशन को भी बढ़ावा देगी

Source – Zee News

Share

This entry was posted in Rail Development, General