सामाजिक सुरक्षा हर कर्मचारी का अधिकार है, यह बुढापे की सामाजिक सुरक्षा है

February 21, 2019, 11:29 AM
Share

पश्चिम रेलवे स्टाॅफ यूनियन (PRSU) तथा इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन (IRSTMU) की ओर से आनंद रेलवे कालोनी में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सार्थक प्रयास करते हुए एक नुक्कड़ मिटिंग का आयोजन किया गया. इसमें “WRECMOPS” के मनोज कुमार के अलावा AIRTU के कोषाध्यक्ष इस्लाम खान शामिल हुए. पश्चिम रेलवे स्टाफ यूनियन (PRSU) के कोषाध्यक्ष सुरेश गोहिल जी ने नई पेंशन नीति को रद्द करने की मांग करते हुए बताया कि सामाजिक सुरक्षा हर कर्मचारी का अधिकार है तथा बुढापे में आर्थिक सुरक्षा के बगैर सामाजिक सुरक्षा संभव नहीं है. PRSU तथा इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स युनियन (IRSTMU) के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश जी ने बताया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा “National Movement for Old Pension Scheme (NMOPS)” के एकल बैनर में एक जुट हो कर कार्य करने की वज़ह से आज पुरानी पेंशन व्यवस्था वापस बहाल होने की एक उम्मीद जगी है तथा Front Against NPS in Railways (FANPSR) तथा अमेरिक सिंह जी ने रेलवे में अहम भूमिका निभाई है.

Source – Rail Hunt

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Public Facilities, Public Facilities, Railway Employee