पिंक स्टेशन पर धूम धाम से मनाया गया महिला दिवस

March 9, 2020, 9:26 AM
Share

महिला दिवस के अवसर पर मदन महल पिंक स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अंजू मोहनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में रेल अधिकारी राज श्री,मंजरी जोशी, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, पी.टी.कोशी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत स्टेशन प्रबंधक मदन महल आरती यादव ने पुष्प गुच्छ से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मोहनपुरिया ने मदन महल स्टेशन पर कार्यरत सभी महिलाओं के कायोर् की सराहना करते हुए उनके द्वारा बिना किसी भय एवं दबाव के रेलों का संचालन, टिकिट चेकिंग, टिकिट वितरण एवं सुरक्षा के कार्य पिछले एक वर्ष से करने की सराहना की और उन्हें दस हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की विनीता दीदी सहित रूपा मंडल, मालती तलवारकर, सविता त्रिपाठी, गीता, मंजू, सविता चौहान, अपर्णा डेनियल, आदि का योगदान रहा।

Source – Nai Duniya

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, General, Railway Employee