रेलवे गार्ड और पायलट को टूल्स बॉक्स से मिली छुट्टी

January 23, 2020, 9:19 AM
Share

जबलपुर रेल मंडल ने रनिंग स्टाफ जिसमें ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड शामिल हैं उन्हे टूल्स बॉक्स ले जाने से छुट्टी दे दी है। रेलवे द्वारा जबलपुर से इलाहाबाद रेल खण्ड के बीच पायलट और गार्ड को सिर्फ पटाखे (डायनामाइट) और झंडी लेकर चलने का फरमान जारी किया है। पेटी ले जाने के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लेकिन इस फरमान पर रनिंग स्टाफ में आक्रोश है। रेलवे के गार्ड और पायलट ने रेलवे के ऐसे निर्णय को यात्री सुरक्षा के लिए खतरनाक करार दिया है।

नहीं मिलेगी मददः

जानकारी के अनुसार प्रयागराज (इलाहाबाद) में 14 जनवरी से एक माह के लिए माघ मेला का आयोजन शुरु हो चुका है। इस मेले के दौरान जबलपुर रेल मंडल ने रनिंग स्टाफ का आदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान केवल झंडी और पटाखे लेकर ही जाएं। पेटी लेकर जाने के लिए कोई मदद नहीं मिलेगी। क्योंकि पेटी के लिए अलग से स्टाफ लगाना पड़ता है और इलाहाबाद में पेटी के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं है। वहीं रनिंग स्टाफ का विरोध इसलिए है कि पेटी में सुरक्षा उपकरण, भोजन, कपड़े भी मौजूद रहते हैं जो कि स्टॉफ को जरूरत पड़ने पर उपयोग में आते हैं। इसमें पेटी छोड़कर बाकि सभी सामान गार्ड व लोको पायटल को खुद के वहन पर ले जाना पड़ेगा। जो कि समस्या भरा कदम है। ऐसे फैसले के खिलाफ अब रनिंग स्टाफ आ गया है।

इलाहाबाद में माघ मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में पेटी के लिए परिवहन व्यवस्था न होने के कारण रेलवे ने पेटी न ले जाने का ऐसा आदेश दिया है जो समझ से परे हैं। इससे यात्री सुरक्षा का खतरा भी है। इसका विरोध सभी लोको पायलट और गार्ड द्वारा किया जा रहा है।

Source – Nai Duniya

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Rail Development, Railway Employee