अप्रैल से शुरू होगा व‌र्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य

February 18, 2019, 3:01 PM
Share

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास बनाने का काम अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को नार्दर्न रेलवे के जीएम टीपी ¨सह ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पहली प्रकिया में पैसेंजर फेसिलिटी, टेंडर, कैंटीन और रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था की बागडोर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना के तहत आइआरएसडीसी को एक मार्च से सौंप दी जाएगी। जीएम रेलवे स्टेशन पर रविवार को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन (आइआरएसडीसी) की प्रेजेंटेशन देखने के लिए पंहुचे हुए थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कहा कि व‌र्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होगा। यूटी के मास्टर प्लान के हिसाब से ही व‌र्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा। कॉरिडोर को सब-वे से जोड़ने के लिए हरियाणा के सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों से बात हो चुकी है। रेलवे के पास अभी तीन विभाग रहेंगे, बाकी सभी विभाग यूडीएस के पास होंगे। इनमें पैसेंजर टिकट, ट्रेनों की ऑपरेटिग और पार्सल विभाग के पास रहेंगे। आइआरएसडीसी ने पेश की फाइनल प्रेजेंटेशन

टीपी ¨सह ने बताया कि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से निर्माण कार्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन तथा बोर्ड से भी परमिशन मिल चुकी है। अब सिर्फ निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार है। निर्माण के लिए तैयार किए गए मैप में परिवर्तन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में रेलवे बिल्डिंग के लिए 135 करोड़ खर्च होंगे। रेलवे स्टेशन पर 25 लाख स्क्वेयर फीट में निर्माण होगा। इसमें चंडीगढ़ की तरफ बिल्डिंग, पंचकूला की तरफ बिल्डिंग, एयरस्पेस रेलवे ट्रैक, वे¨टग एरिया, पार्किंग एरिया, 8 प्लेटफार्म, 12 एक्सेलेटर सीढि़या और 6 एलीवेटर लगाए जाएंगे। कालका-शिमला के बीच चलने वाली ट्रेनों की बढ़ाई जाएगी स्पीड

जीएम ने बताया कि कालका-शिमला के बीच ट्रेन की स्पीड बढ़ाने को लेकर ट्रायल 20 फरवरी के बाद शुरू हो जाएगा। एक महीने स्पीड बढ़ाने को लेकर ट्रायल लिए जाएंगे। गौरतलब है कि कालका-शिमला के बीच अभी ट्रेन की स्पीड 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसको बढ़ाकर 30 किलोमीटर करने की प्ला¨नग रेलवे कर रहा है। कर्व पर स्पीड बढ़ाना मुश्किल है, लेकिन जो समतल एरिया हैं, वहां पर स्पीड बढ़ाई जा सकती है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Public Facilities, Railway Employee