रेलवे टिकट गुम हो गई? जान लें- ऐसे मिलती है दूसरी टिकट

March 9, 2019, 10:13 AM
Share

अगर आपकी ट्रेन की टिकट गुम हो गई है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपकी टिकट भी कभी गुम हो जाती है तो आप उसकी डुप्लीकेट टिकट भी निकाल सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं टिकट गुम जाने पर क्या करें…

भारतीय रेलवे के पोर्टल indianrail.gov.in के अनुसार, अगर आप कंफर्म्ड या आरएससी टिकट की डुप्लीकेट टिकट बनाने के लिए चार्ट बनने से पहले अप्लाई करते हैं तो आपको 50 रुपये की फीस के बाद दूसरी टिकट मिल जाएगी. यह फीस स्लिपर क्लास की है और अगर अन्य क्लास में आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे.

हालांकि अगर चार्ट बनने के बाद कंफर्म टिकट की डुप्लीकेट टिकट के लिए अप्लाई किया जाता है तो इसके लिए आपको किराए के आधे दाम देने होते हैं.

वहीं वेटिंग लिस्ट वाली टिकट के लिए डुप्लीकेट टिकट जारी नहीं की जाएगी. साथ ही जिन यात्रियों की आरएएसी की टिकट होती है, उन्हें डुप्लीकेट टिकट नहीं दी जाती है.

साथ ही अगर डुप्लीकेट टिकट बनवाने के बाद ऑरिजनल टिकट मिल जाती है तो यात्री उसे वापस जमा करवा सकते हैं.

यात्री ट्रेन रवाना होने से पहले इसे जमा करवा कर डुप्लीकेट टिकट की फीस वापस ले सकते हैं. हालांकि इस फीस का 5 फीसदी काट लिया जाता है.

Source – Aaj Tak

Share

This entry was posted in Know About, Public Facilities, General, Public Facilities