Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

जानिए भारत में कब चली पहली ट्रेन

August 21, 2023, 9:31 AM
Share

भारत में हर रोज करीब 2.50 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते है. इसके साथ 203.88 मिलियन टन माल की ढुलाई की जाती है. लेकिन इसकी नीव यानी इसे शुरू किसने किया था. आइए जानते है.

भारतीय रेलवे का इतिहास 170 साल पुराना है. जो आज भी डेवलपमेंट के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है, भारत में हर रोज हजारों ट्रेन संचालित की जाती है. जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया देश की आबादी के बराबर है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, भारत में रेल चलाने की कल्पना सबसे पहले किस सख्श के मन में आया और रेलवे के जनक कौन है?

भारत में सबसे पहली पैसेंजर ट्रेन 1853 में चलाई गई थी जबकि योजना 1837 से ही बनाई जा रही थी. सबसे पहली ट्रेन रेड हिल्स से मद्रास के चिंताड्रिपेट्र पुल तक मालगाड़ी के रूप में चलाए गए थे जिसका मुख्य उद्देश्य था कि अंग्रेज भारत से लाभ कमा सके. जिसका श्रेय लॉर्ड डलहौजी को जाता है. क्योंकि लॉर्ड डलहौजी ब्रिटिश शासन काल के गवर्नर थे और उन्होंने भारत में कई कानून बनाएं.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 3 Always Important, Historical - Railway, Interesting Facts, Public Facilities