First Aid – आँख / कान / नाक में किसी बाहरी वास्तु के चले जाने पर

January 7, 2021, 5:09 PM
Share

जैसे पत्थर, कंकर, कोयला, मिट्टी, गर्द, कीड़ा,मच्छर, कांच का टुकड़ा या हाथ की अंगुली आदि आँख में लग जाती है तो अधिक दर्द, बैचेनी, लाली और आंख में पानी आने लगता है 

फर्स्ट ऐड 

1. आँख शरीर का कोमल अंग है इसलिए इनको कभी भी मलना नही चाहिए और  बच्चो के मामले मे तो उनके हाथ तक  बाँध दे तो अच्छा  है मलने से आँख में घाव होने का डर रहता है 
2. साफ रूमाल या मलमल के कपड़े के टुकड़े को गीला करके पहले ऊपर वाली पलको को साफ हाथ में पलटकर रोगी को नीचे की ओर देखने के लिए कहे और साफ कर दे यदि फिर भी आराम न मिले तो नीचे वाली पलको को इसी प्रकार साफ करे 
3.साफ पानी से आँखों में छीटे दे या पानी से भरी कटोरी में आँखे बार – बार झपकाये
4.फर्स्ट ऐड बाक्स में आँखों का लोशन होता है या और कोई आँख की दवा आदि डाले 
5.अगर कभी भी आँख में अम्ल (तेजाब) या  क्षार पदार्थ गिर जाए तो शीघ्र आँखों को पानी से अच्छी तरह बार – बार धो डाले और शेष फर्स्ट ऐड ऊपर वाली विधि के अनुशार करे 
6.आँख पर चोट आदि लग जाए तो गद्दी लगाकर पट्टी  बांधे 
7.डॉक्टर के पास ले जाए ।
कान में किसी वस्तु के चले जाने पर – देखा गया  है की प्रायः जब हम खाली  बैठे होते है कभी कान, कभी दांत में कोई चीज डालकर कुरेदना आरम्भ क्र देते है यह आदत ठीक नही है कान में कोई कीड, मच्छर आदि  चले  जाने पर कान में Ear drop या Paraffin  डाल दे कीड़ा ऊपर आने पर निकाल दे यदि ठोस वस्तु चली गई हो तो कुरेदने की बजाए डॉक्टर के पास ले जाए कृपया किसी राह चलते कान का  मैल साफ़ करने वाले से मैल मत निकलवाये
नाक में किसी पदार्थ के चले जाने पर – जैसे कोई कीड़ा, सलेटी या पेन्सिल का  टुकड़ा आदि 
फर्स्ट ऐड –
1.पास में हो तो  निकाल दे, अधिक छेड़ – छाड़ न करे 
2. रोगी मुँह  व्दारा श्वास ले 
3. शीघ्र डॉक्टर के पास ले जाए 

 

 

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, First Aid, Railway Employee