Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

इंस्टीट्यूट में हुआ रेलवे का मुख्य समारोह

January 28, 2020, 9:22 AM
Share

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम एनई इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक गौतम बनर्जी थे। उन्होंने शुरुआत में आरपीएफ के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं व सेंट जॉन्स एंबुलेंस, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। अपनी स्थापना के बाद से ही हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। इस विशिष्ट पहचान को पाने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019- 20 में हमें अर्जित लदान और लक्ष्य के बारे में बताया। उपलब्धियों के साथ नई परियोजनाएं के बारे में जानकारी दी। यात्रियों की सुविधा के साथ – साथ कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। समारोह में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Source  – Naidunia

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Railway Employee