Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

दिल्ली-रेवाड़ी ट्रैक पर आज से सरपट दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

January 30, 2019, 12:40 PM
Share

दिल्ली-रेवाड़ी के बीच अब दूरी सिमट जाएगी। इस रेल ट्रैक पर अब ट्रेनें 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने योग्य हो गई हैं। रेलवे ने इस पूरे ट्रैक पर 500 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण के काम को पूरा कर लिया है। बुधवार से इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने भी लगेंगी। दैनिक रेल यात्रियों को इससे लाभ मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इस रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा। इस रूट पर 31 जनवरी तक पांच और 1 फरवरी से 6 ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी। बुधवार को ट्रेन संख्या 54086 इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेवाड़ी से रवाना किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह रूट जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद के लिए मेन रूट है। दिल्ली-रेवाड़ी के बीच विद्युतीकरण से लंबी दूरी की ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ जाएगी। हालांकि इस रूट पर अभी मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन नहीं चलेगी। इसके अलावा कई ट्रेन इस रूट पर अभी डीजल इंजन से ही चलेंगी।

इलेक्ट्रिक इंजन से इस रूट पर चलने वाली ट्रेन
. ट्रेन संख्या 54086 रेवाड़ी से दिल्ली पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54085 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54413 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54414 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54421 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54411 रेवाड़ी-मेरठ कैंट पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54412 मेरठ कैंट-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54417 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54420 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54309 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर।
. ट्रेन संख्या 54310 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर।

Source – Amar Ujala

Share

This entry was posted in Public Facilities, General, Public Facilities