टूटा मिला रेलवे ट्रैक, मचा हड़कंप

November 13, 2023, 2:49 PM
Share

बिहार में एकबार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। दानापुर रेलमंडल के बख्तियारपुर-राजगीर के करनौती रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक में दरार आने की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करनौती रेलवे हॉल्ट के पास पटरी टूटी हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद रेल यात्री परेशान हो गये।

रेल प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं, रेलवे ट्रैक के टूटे होने की ख़बर सामने आने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरा महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर रवाना हो गये हैं। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

रेल परिचालन पूरी तरह बाधित

टूटे रेलवे ट्रैक की ख़बर मिलते ही कई ट्रेनों के पहिए थम गये हैं। रेल परिचालन अभी पूरी तरह से ठप है। ट्रेनें कई स्टेशनों पर खड़ी हैं। वहीं, रेलवे ट्रैक मरम्मती का काम शुरू हो गया है।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General