भारत गौरव ट्रेन कल निकलेगी देश भ्रमण पर

October 28, 2023, 11:40 AM
Share

गोरखपुर से भोर में चार बजे ट्रेन की यात्रा शुरू होगी। यह मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ जं, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं, ललितपुर होते हुए दूसरे दिन बीना, इटारसी नागपुर पहुंचेगी। तीसरे दिन विजयवाड़ा जं, रेनीगुंटा, काठपाडी, विल्लूपुरम, तिरूचिरापल्ली, जं, कुदालनगर से मदुरई पहुंचकर पार्टी हाल्ट होगा।

भारत गौरव ट्रेन दक्षिण भारत की यात्रा के लिए 28 अक्तूबर से चलाई जाएगी। इस गाड़ी की यात्रा 08 नवंबर को समाप्त होगी। 10 दिन में यह ट्रेन गोरखपुर से नागपुर होते हुए कन्याकुमारी तक जाएगी। यह ट्रेन प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगी।

गोरखपुर से भोर में चार बजे ट्रेन की यात्रा शुरू होगी। यह मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ जं, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं, ललितपुर होते हुए दूसरे दिन बीना, इटारसी नागपुर पहुंचेगी। तीसरे दिन विजयवाड़ा जं, रेनीगुंटा, काठपाडी, विल्लूपुरम, तिरूचिरापल्ली, जं, कुदालनगर से मदुरई पहुंचकर पार्टी हाल्ट होगा। एक नवंबर को कुदालनगर से चलकर तिरूनेवेल्ली, कन्याकुमारी में पार्टी हाल्ट होगा।

तिरूनेवेल्ली से छठे दिन तिरुचिरापल्ली, विल्लूपुरम, काठपाडी से रेनूगुंटा में पार्टी हाल्ट होगा। आठवें दिन 05 नवंबर को कुड्डापाह, नंद्याल, मरकापुर में पार्टी हाल्ट के उपरांत ट्रेन चलेगी। नौवें दिन गुंटूर से कृष्णा कैनाल, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, बीना, ललितपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई जं, उरई से कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ से रायबरेली, प्रयागराज संगम, मां बेलहादेवी धाम प्रतापगढ़ जं, सुलतानपुर, अयोध्या कैंट, मनकापुर के रास्ते गोरखपुर पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Rail Development, General, Public Facilities